अमेरिका में 5 से 11 साल के बच्चों को 8 नवंबर से फाइजर वैक्सीन दी जायेंगी। इसको लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, आज हम कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गए हैं। देश में बच्चों की वैक्सीन के लिए इंतजार कर रहे अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है।
आपको बता दे कि अभी हाल ही में अमेरिका ने 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को परमिशन दी थी। वहीं चीन, चिली, क्यूबा और संयुक्त अरब अमीरात के बाद अमेरिका भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगा जो अपने यहां छोटे बच्चों को टीका लगा रहे हैं।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने पैनल के साथ चर्चा करने के बाद फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत बच्चों के लिए दी थी। वहीं FDA की प्रमुख ने कहा था कि, कोरोना के खिलाफ छोटे बच्चों का टीकाकरण हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाने में मदद करेगा।