USA के LIVE CONCERT से सामने आयी नेहा कक्कड़ की तस्वीरें, फैंस ने जमकर की तारीफ

बॉलीवुड की फेमस सिंगर “Neha Kakkar” इस समय अपने एक कॉन्सर्ट के Atlantic City पहुंची हुई है. नेहा ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटोज में नेहा बेहद ही खूबसूरत तरीके से पोज़ करती नज़र आ रही है. फोटोज में नेहा ब्लैक एंड वाइट चेक क्रॉप-टॉप और ट्रॉउज़र में नज़र आ रही है. नेहा ने इसके साथ बिलकुल न्यूड मेकअप कैर्री किया है। इसके साथ उन्होंने वाइट कलर के शूज के साथ पेयरअप किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

इसके साथ ही नेहा ने अपने लाइव शो का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. नेहा की इंस्टाग्राम फोल्लोविंग 70.2 मिलियन है. नेहा कक्कर ने साल 2020 में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की. हाल ही में 6 जून को नेहा ने 34वां जन्मदिन मनाया है.

Related Articles

Back to top button
Live TV