खत्म हुआ इंतजार! इस दिन जारी होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त…

सम्मान निधि की 13वीं किश्त 27 फरवरी को जारी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 27 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किश्त कर्नाटक के बेलगावी से जारी करेंगे. कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विस्तृत कार्यक्रम भी आयोजित होना है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत कृषकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिन कृषकों को केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 12 किश्तें मिल चुकी हैं और अगर वो 13 वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है. क्योंकी जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 वीं किश्त जारी होने वाली है.

सम्मान निधि की 13वीं किश्त 27 फरवरी को जारी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 27 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किश्त कर्नाटक के बेलगावी से जारी करेंगे. कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विस्तृत कार्यक्रम भी आयोजित होना है. इसी कार्यक्रम से पीएम मोदी सम्मान निधि की 13वीं किश्त जारी करेगी.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसानों से बातचीत भी करेंगे. बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को प्रत्येक चार महीनों में 2000 रुपए की धनराशि उनके आधार लिंक बैंक खाते में केंद्र सरकार की ओर भेजी जाती है. आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किश्तों का स्टेटस पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्मर कॉर्नर में देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button