मंच पर एक साथ नजर आए पीएम मोदी व सीएम अशोक गहलोत, गहलोत बोले- हमारी दुश्मनी नहीं !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी दिखे.

नाथद्वारा; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी दिखे. पीएम मोदी और सीएम अशोक गहलोत एक दूसरे के राजनैतिक रूप से विरोधी माने जाते हैं. लेकिन लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया.

इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है. राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी. पीएम ने अपने उद्वोधन में सीएम अशोक गहलोत को अपना मित्र कह कर संबोधित किया.

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे… पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं.

CM गहलोत ने कहा कि विपक्ष का भी सम्मान होना चाहिए. लोकतंत्र में दुश्मनी नहीं विचारधारा की लड़ाई है. देश में प्रेम और भाईचारा बना रहे. हम मिलकर चलेंगे तो देश एक और अखंड रहेगा. हिंसा विकास को रोकती है. विपक्ष के बिना सरकार नहीं होती इसलिए विपक्ष का सम्मान होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button
Live TV