
नाथद्वारा; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी दिखे. पीएम मोदी और सीएम अशोक गहलोत एक दूसरे के राजनैतिक रूप से विरोधी माने जाते हैं. लेकिन लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया.
#WATCH | If enough medical colleges would have been built earlier, we would not have had to face the shortage of doctors, if every household would have got water, we would not have had to start the Rs 3.5 lakh crore Jal Jeevan Mission. Negative people do not have far-sighted… pic.twitter.com/kQtF7gC0M0
— ANI (@ANI) May 10, 2023
इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है. राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी. पीएम ने अपने उद्वोधन में सीएम अशोक गहलोत को अपना मित्र कह कर संबोधित किया.
वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे… पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं.
#WATCH | I am happy to say that due to the good governance of our govt, Rajasthan has reached the second number in the country in terms of economic development. I keep writing letters to you (PM Modi) regarding the pending demands of our state and will continue to write:… pic.twitter.com/m9rnBeBFnq
— ANI (@ANI) May 10, 2023
CM गहलोत ने कहा कि विपक्ष का भी सम्मान होना चाहिए. लोकतंत्र में दुश्मनी नहीं विचारधारा की लड़ाई है. देश में प्रेम और भाईचारा बना रहे. हम मिलकर चलेंगे तो देश एक और अखंड रहेगा. हिंसा विकास को रोकती है. विपक्ष के बिना सरकार नहीं होती इसलिए विपक्ष का सम्मान होना चाहिए.