पीएम मोदी व नेपाल पीएम प्रचंड सोनौली इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

लखनऊ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ आज भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली में बनने वाले इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का सुबह 11 बजे वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में महाराजगंज से सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ दोनों देशों के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी नई दिल्ली से और नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड काठमांडू से ऑनलाइन समारोह से जुड़ेंगे.

बता दें कि सोनौली में 100 एकड़ में बनने वाले इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट के अंदर इमीग्रेशन, कस्टम, एसएसबी, पुलिस सहित सभी जांच एजेंसियों मौजूद रहेगी. उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर दो सौ से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. उद्घाटन में वन विभाग, औषधि व खाद्य सुरक्षा विभाग, कस्टम, जीएसटी समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button