प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बैतूल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया . इस दौरान पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मेड इन चाइना’ वाले दावे पर जमकर प्रहार किया है. उन्होनें कहा जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तो भारत में हर साल 20 हजार करोड़ रुपये से कम के मोबाइल फोन बना करते थे. जबकि आज भारत में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल बनते हैं. पीएम ने आगे कहा आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है.
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब बस दो दिन ही रह गए है . मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है. वहीं चुनाव प्रचार 15 नवंबर की शाम को थम जाएगा , भाजपा और कांग्रेस ने आखिरी दौर को चुना और चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टी ताबड़तोड़ जनसभाए कर रही है.
जहां बीजेपी की ओर से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में मोर्चा संभाला तो ,वहीं कांग्रेस की ओर से सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभाएं रखी गईं.