PM Modi Europe Tour: प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय यूरोप यात्रा शुरू, पीएम मोदी बर्लिन, जर्मनी के लिए हुए रवाना…

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से यूरोप के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉलज से भी मिलेंगे।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से यूरोप के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉलज से भी मिलेंगे। इन दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। इस बात की जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दी है। बता दें कि इस साल प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है।

पीएम मोदी अपने यूरोप के दौरे के दौरान तीन दिन में तीन देशों की यात्रा करेंगे और 8 बड़े नेताओं से मुलाकात और बात करेंगे। भारत अपनी कूटनीति के जरिये यूरोप को साधेगा क्योंकि जंग को लेकर समूचा यूरोप रूस से बेहद खफा है। ऐसे में पीएम मोदी का यूरोप के तीन शक्तिशाली देशों का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि भारत का अब तक रूस को लेकर नरम रुख रहा है।

यूरोप के 3 दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ये दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब यूरोप कई प्रकार की चुनौतियों से जूझ रहा है। हमारा मकसद भारत के साथ यूरोपीय साझेदारों की सहयोग की भावना को मजबूत करना है। पीएम ने कहा भारत की शांति और समृद्धि की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी है।

Related Articles

Back to top button