‘अर्थ गंगा’ अभियान से बनेगा न्यू इंडिया, PM मोदी बोले- गंगा विलास क्रूज अर्थगंगा अभियान को देगा नयी ताकत…

प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि गंगा किनारे की पूरी पट्टी आजादी के बाद विकास में पिछड़ती ही चली गयी. इस वजह से लाखों लोगों का गंगा किनारे से पलायन भी हुआ इसलिए स्थिति को बदला जाना जरूरी था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे क्रूज गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. क्रूज के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है. यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा.” उन्होंने कहा कि हमारे लिए गंगा एक नदी मात्र नहीं है, ये भारत के गौरवशाली इतिहास की साक्षी भी रही है. इसलिए एक नई सोच के साथ हमने नमामि गंगे स्वच्छता अभियान शुरू किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इससे पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन और रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा.” प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पूर्वांचल के लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा के जरिए गंगा क्षेत्र को विकास से जोड़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि गंगा विलास क्रूज सेवा आर्थिक गतिविधियों का नया वातावरण बनाने में बहुत कारगर साबित होगा. इस क्रूज से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि गंगा किनारे की पूरी पट्टी आजादी के बाद विकास में पिछड़ती ही चली गयी. इस वजह से लाखों लोगों का गंगा किनारे से पलायन भी हुआ इसलिए स्थिति को बदला जाना जरूरी था.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने एक नयी अप्रोच के साथ काम करना शुरु किया. एक तरफ हमने नमामि गंगे के माध्यम से गंगा जी की निर्मलता के लिए काम किया तो वहीं दूसरी तरफ अर्थगंगा का भी अभियान चलाया. पीएम मोदी ने कहा कि हमने गंगा के आसपास बसे राज्यों में आर्थिक गतिविधियों का एक नया वातावरण बनाने के लिए कदम उठाए. ये Ganga Vilas Cruise इस अर्थगंगा में उसके एक अभियान को नयी ताकत देगा.

एमवी गंगा विलास से जुड़ी बड़ी बातें…

  • एमवी गंगा विलास में सभी लक्जरी सुविधाओं के साथ तीन डेक और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं.

  • क्रूज की यात्रा के पहले चरण में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक यात्रा की पूरी लंबाई के लिए साइन अप कर रहे हैं.

  • भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन को संजोने के लिए निर्मित अत्याधुनिक जहाज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है और इसके लिए 1.4 मीटर के ड्राफ्ट की आवश्यकता होती है.

  • विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी, घाटों, और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ 51 दिनों की क्रूज टुर की योजना बनाई गई है.

  • एमवी गंगा विलास के यात्रा कार्यक्रम को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थानों पर रुकने के साथ भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है.

Related Articles

Back to top button
Live TV