तुर्की से लौटी NDRF टीम से पीएम मोदी ने की मुलाकात, कहा- हमारे लिए संपूर्ण विश्व परिवार के समान

विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए तुर्की गई भारत की NDRF टीम 12 दिनों के बाद अपने वतन लौट आई है. भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत राहत एवं बचाव दल की कई टीमों को तुर्की भेजा था. टीम के सभी सदस्यों के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की व सभी की जमकर सराहना भी की.

लखनऊ- विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए तुर्की गई भारत की NDRF टीम 12 दिनों के बाद अपने वतन लौट आई है. भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत राहत एवं बचाव दल की कई टीमों को तुर्की भेजा था. टीम के सभी सदस्यों के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की व सभी की जमकर सराहना भी की. पीएम मोदी ने NDRF जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने वो दर्दनाक तस्वीरें देखी हैं, जहां एक मां माथा चूमकर आपको आशीर्वाद दे रही थी. पीएम मोदी ने कहा भारत के लिए मानवता सर्वोपरि है. हमारी संस्कृति में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना बसी हुई है. हमारे लिए संपूर्ण विश्व परिवार के समान है. जब परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है.

पीएम ने 2001 में गुजरात में आए भूकंप की घटना की दिलाई याद

पीएम मोदी ने 2001 में आए गुजरात में भूकंप की घटना का जिक्र भी किया. पीएम ने कहा जब गुजरात में भूकंप आया था तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था. मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है. पीएम ने कहा कि तिरंगा लेकर हम जहां भी पहुंचते हैं वहां एक आश्वासन मिलता है कि भारत की टीमें आ चुकी हैं अब हालात ठीक होने शुरू हो जाएंगे. पीएम ने कहा तिरंगा की भूमिका हमने यूक्रेन संकट के दौरान देखी थी जब तिरंगा लोगों की ढाल बनकर रक्षा कर रहा था. पीएम ने कहा कोरोना संकट के दौरान भारत ने विश्व की मदद की व अपने नागरिकों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाया.

तुर्की, सीरिया में आए भूकंप से 45 हजार से अधिक लोगों की जा चुकी है जान

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से 45 हजार से अधिक लोगों की जा चुकी है. वहीं मलबे में दबी लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है. इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालने में राहत एवं बचाव दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. भारत ने तुर्की में एनडीआरएफ की टीम भेजी थी. NDRF की इस टीम में फौजी और दो खोजी कुत्ते भी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button