‘मन की बात’ कार्यक्रम का 104वां एपिसोड; पीएम ने कहा- चंद्रयान-3 की सफलता पर देश में उत्साह, भारत की बेटियां अंतरिक्ष में दे रहीं चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम का 104वां एपिसोड प्रस्तुत किया. पूरे एपिसोड के दौरान पीएम, चंद्रयान 3 को लेकर मिली सफलता से उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की चर्चा जितनी करें उतनी कम है.

नई दिल्ली; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम का 104वां एपिसोड प्रस्तुत किया. पूरे एपिसोड के दौरान पीएम, चंद्रयान 3 को लेकर मिली सफलता से उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की चर्चा जितनी करें उतनी कम है. चंद्रयान-3 की सफलता पर देश भर में उत्साह का माहौल है. PM ने कहा कि संकल्प के सूरज चांद पर भी उगते हैं. मिशन चंद्रयान नारी शक्ति का उदाहरण. भारत की बेटियों पर हम सब को गर्व है. पीएम ने कहा कि ‘भारत की बेटियां अंतरिक्ष में भी चुनौतियां दे रहीं है.

नया भारत जीतना चाहता है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत जीतना चाहता है. आगे भी स्पेस सेंटर की सफलताएं जारी रहेंगी. पीएम ने आगे कहा कि जी-20 समिट के लिए पूरा देश तैयार है. जी-20 की अध्यक्षता में जनभागीदारी की भावना है. ‘जी-20 से जुड़ी करीब 200 बैठकों का आयोजन हुआ है. इन आयोजनों में डेढ़ करोड़ लोग जुड़े है. श्रीनगर में बैठक से पर्यटन को बढ़ावा मिला है. इससे लोकल के लिए ग्लोबल होने का रास्ता साफ हुआ है.

खेलों में लगातार बढ़ रही तिरंगे की शान-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का परचम लहराया है. खेल से युवा देश का मान बढ़ा रहे हैं. यूनिवर्सिटी गेम्स भारत ने 26 मेडल जीत कर इतिहास रचा है. पीएम ने आगे कहा कि खेलों में युवा निरंतर सफलता हासिल कर रहे हैं जिससे लगातार तिरंगे क शान बढ़ रही है.

हर घर तिरंगा अभियान सफल रहा- पीएम मोदी
पीएम ने अपने मन की बात कार्यक्रम में आगे कहा कि 15 अगस्त को सभी का प्रयास दिखा, इसी के चलते हर घर तिरंगा अभियान सफल रहा. पीएम ने कहा कि संस्कृत को लेकर लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है. लोगों में संस्कृत को लेकर जागरूकता बढ़ी है. संस्कृत में ज्ञान संरक्षित हुआ है. साथ ही पीएम मोदी ने 29 अगस्त को तेलुगु दिवस की बधाई दी. पीएम ने अपने संबोधन के अंत में सभी देशवासियों का रक्षाबंधन के पर्व की आगामी बधाई दी.

Related Articles

Back to top button
Live TV