पीएम मोदी ने की केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना, 20 मिनट तक चली पूजा, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक

केदारनाथ : पीएम नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम पहुंचे, यहाँ पहुँचकर पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया, इसके बाद पीएम मोदी 18 मिनट तक बाबा केदार के गर्भगृह में रहे और विधि विधान से पूजा अर्चना की, यहाँ पर पीएम ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया इसके बाद पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण भी किया।

आपको बता दे की पीएम ने अपने इस दौरे के दौरान भक्ति भावना में लीन दिखे बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना के बाद पीएम ने बाबा नंदी के पैर छुए और परिक्रमा भी की। इसके बाद पीएम ने मंदिर की परिक्रमा की।

आपको बता दे की आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा को मैसूर के मूर्तिकारों ने बनाया है। अदि गुरु शंकराचार्य की मूल प्रतिमा 2013 की प्राकृतिक आपदा में बह गई थी, इस प्रतिमा को केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे और समाधी क्षेत्र के बीच में बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button