
लखनऊ- पीएम नरेंद्र मोदी ने 9055 चयनित दारोगा अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में यूपी में हुए विकास पर जमकर चर्चा की और चयनित दारोगा अभ्यर्थियों को आने वाली चुनौतियों ने निपटने के लिए प्रेरित किया. पीएम मोदी ने चयनित दारोगा अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी से एक परिवार मुझसे मिलने आया, मैंने पूछा आप यूपी से हैं तो कहा- हम एक्सप्रेसवे के शहर से हैं. पीएम ने कहा कि इस बार गोवा से अधिक लोगों की बुकिंग काशी में थी.
कुछ दिन पहले मैं पढ़ रहा था कि लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं और उस समय गोवा पूरी तरह बुक रहता है। लेकिन इस बार आंकड़े आए हैं जिसमें था कि गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में थी। काशी के सांसद के नाते मुझे बहुत आनंद आया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/qoKT2CLKj0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चयनित दारोगा अभ्यर्थियों से कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को गति मिली है. आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके सामने कई चुनौतियां आने वाली हैं. पीएम ने कहा मैं यूपी के सांसद के तौर पर कहता हूं, आप कभी अपने भीतर के विद्यार्थी को मरने मत देना. हर पल कुछ सीखना. जीवन को गतिशील बनाए रखिएगा और अपनी योग्यता को बढ़ाना.
पिछले कई महिनों से भाजपा शासित किसी न किसी राज्य में रोजगार मेला हो रहा है। यह प्रतिभाशाली युवा सरकारी सिस्टम में नए विचार और कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद कर रहे हैं: उत्तर प्रदेश में SI के पद के लिए चयनितों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान VC के माध्यम से PM नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/eIMVdvDcOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
पीएम ने चयनित अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप पुलिस बल में शामिल हुए हैं, सरकार आपको डंडा देती है….और परमात्मा ने आपको दिल दिया है, इसलिए आपको संवेदनशील रहना होगा. अपराधी भयभीत रहे और कानून का पालन करने वाले निडर….ऐसा आप माहौल बनाएं.
यह रोजगार मेला 9000 परिवारों के लिए खुशियों की सौगात के साथ राज्य में सुरक्षा की भावना को और ज्यादा मजबूत कर रहा है। नई भर्तियों से उत्तर प्रदेश पुलिस बल और अधिक सश्कत और बेहतर होगा। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले उनको नई शुरुआत और ज़िम्मेदारियों की बधाई और शुभकामनाएं: PM pic.twitter.com/wckHsWdacD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023