पीएम मोदी ने चयनित दारोगा अभ्यर्थियों से कहा- सरकार आपको डंडा देती है…और परमात्मा ने दिल!, संवेदनशील रहना होगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 9055 चयनित दारोगा अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. पीएम ने चयनित अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप पुलिस बल में शामिल हुए हैं, सरकार आपको डंडा देती है….और परमात्मा ने आपको दिल दिया है, इसलिए आपको संवेदनशील रहना होगा.

लखनऊ- पीएम नरेंद्र मोदी ने 9055 चयनित दारोगा अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में यूपी में हुए विकास पर जमकर चर्चा की और चयनित दारोगा अभ्यर्थियों को आने वाली चुनौतियों ने निपटने के लिए प्रेरित किया. पीएम मोदी ने चयनित दारोगा अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी से एक परिवार मुझसे मिलने आया, मैंने पूछा आप यूपी से हैं तो कहा- हम एक्सप्रेसवे के शहर से हैं. पीएम ने कहा कि इस बार गोवा से अधिक लोगों की बुकिंग काशी में थी.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चयनित दारोगा अभ्यर्थियों से कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को गति मिली है. आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके सामने कई चुनौतियां आने वाली हैं. पीएम ने कहा मैं यूपी के सांसद के तौर पर कहता हूं, आप कभी अपने भीतर के विद्यार्थी को मरने मत देना. हर पल कुछ सीखना. जीवन को गतिशील बनाए रखिएगा और अपनी योग्यता को बढ़ाना.

पीएम ने चयनित अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप पुलिस बल में शामिल हुए हैं, सरकार आपको डंडा देती है….और परमात्मा ने आपको दिल दिया है, इसलिए आपको संवेदनशील रहना होगा. अपराधी भयभीत रहे और कानून का पालन करने वाले निडर….ऐसा आप माहौल बनाएं.

Related Articles

Back to top button