
लखनऊ- पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय में रोड शो किया. इसके बाद पीएम ने यहां एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया. पीएम के रैली में भारी जनसमूह उमड़ा. पीएम मोदी ने मेघालय की जनता का शुक्रिया अदा किया.
#WATCH मेघालय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग में रोड शो किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2023
(सोर्स-DD) pic.twitter.com/XruUffurpN
भारी जनसमूह देख गदगद पीएम मोदी ने कहा ‘पूरा देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा’ पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद का कर्ज जरूर चुकाऊंगा. पीएम ने कहा कि आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा.
#WATCH कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं… वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/a68mj0AYWg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2023
पीएम ने कहा कि मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है. विपक्ष पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा कि आज के रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने-कोने में संदेश पहुंचा दिया है. पीएम ने कहा कि पर्वतीय हो या मैदानी इलाका, गांव हो या शहर हर तरफ कमल ही दिख रहा है.
पीएम ने कहा जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं वो आजकल कहते फिर रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ लेकिन देश का कोना-कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा