Desk: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन रोजगार की शुरुआत करेंगे. इसके तहत विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न विभागों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम के लॉन्चिंग में पीएम नरेंद्र मोदी 75 हजार लोगों को नियुक्ति-पत्र जारी करेंगे.
इन सभी लोगों को दीवाली से पहले सरकारी नौकरी का तोहफा मिलेगा. इन सभी की पोस्टिंग अलग अलग विभागों में होगी. रोजगार मेला के तहत, 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की योजना है. मिली जानकारी के अनुसार UPSC, SSC, RRB जैसी एजेंसियों की मदद से मंत्रालय और विभाग भर्ती की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये नियुक्ति पत्र वर्चुअल माध्यम से जारी करेंगे. आज देश में 75000 युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात मिलेगी आने वाले वर्षों में 10 लाख लोगों को केन्द्र सरकार ने रोजगार देने का लक्ष्य रखा है.
जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे उनमें A और B (गजटेड), गुप B (नॉन-गजटेड) और ग्रुप C में होगी। केंद्र सरकार के अनुसार, इनके पदों में केंद्रीय सशस्त्र बलों के अलावा सब-इंस्पेक्टर्स, कॉन्स्टेबल्स, लोअर डिविजन क्लर्क्स (LDC), स्टेनो, पर्सनल असिस्टेंट्स, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर्स और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) शामिल हैं.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर के जानकारी दी गई थी कि आगामी डेढ़ वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. जिसको लेकर सभी मंत्रालयों से जानकारी मांगी गई थी. अब आज पीएम मोदी युवाओं को रोजगार देने की कयावाद शुरु की जा रही है. आज 22 अक्टूबर को पीएम मिशन रोजगार के तहत 75 हजार बेरोजगारों को नौकरी की सौगात देंगे.