
बागपत: रमाला पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और एसओजी टीम ने अंतरराज्य वाहन चोर गिरहों के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों बदमाशों के कब्जे से चोरी की 11 मोटर साईंकिले और एक तमँचा मय कारतूस के बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को न्यायालय में पेश पर जेल भेज दिया हैं।
रमाला थाना पुलिस और एसओजी की टीम को लगातार वाहन चोरी की शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने क्षेत्र के जंगलो में कोबिंग कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों शातिर बदमाशों के कब्जे से चोरी 11 मोटरसाईकिल व एक तमँचा मय जिंदा कारतूस के बरामद किया। पकड़े गए शातिर बदमाश अंकित निवासी बड़ौत, ऋतिक निवासी काठा बागपत और अनिल निवासी कुंडली हरियाणा का रहने वाले है। तीनो शातिर बदमाश दिल्ली, एनसीआर व यूपी के जनपदो में बाइक चोरी की वरदातो को अंजाम देकर अन्य राज्यों में बेच देते थे।
शविरत्न गौतम सीओ बड़ौत ने जानकारी देते बताया कि रमाला पुलिस और बागपत एसओजी टीम ने एक वाहन चोर गैंग का फरदफ़ाश किया है, गिरफ्तार चोर बागपत के विभिन्न थाना छेत्रो से बाइक चोरी करते थे। इनकी निशानदेही पर 11 बाइक बरामद की गई है 3 वाहन चोर गिरफ्तार हुए है इनके पास से एक अवैध असलाह भी बरामद हुआ है। ये बाइक चोरी करके अलग अलग स्थानों पर बेच देते थे इनसे पूछताछ की जा रही है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही रमाला पुलिस कर रही है।