दो शातिर गांजा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरगना फरार

विपिन सोलंकी बागपत: सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गैंग के दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों के कब्जे से एक किलो डेढ़ सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।

बागपत: सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गैंग के दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों के कब्जे से एक किलो डेढ़ सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है और पुलिस गैंग के अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।

सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने कस्बा अमीनगर सराय में चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने डोलो गांव के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकर चेकिंग की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दोनो युवकों के पास से एक किलो डेढ़ सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी लगभग 25 हज़ार रुपए की कीमत बताई जा रही हैं। पकड़े गए दोनों गांजा तस्कर मोहसीन व मुरसलीन जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के बहरामपुर गांव के रहने वाले है, दोनो तस्कर गांजे को मेरठ लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार केने के प्रयास में जूटी है।

बागपत सिटी सीओ देविंदर कुमार शर्मा ने बताया कि बागपत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधियो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे, चेकिंग अभियान के दौरान अमीनगर सराय में चेकिंग के दौरान 2 मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिला है, इनका सरगना फरार है जिसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा मादक पदार्थ मेरठ तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

https://youtu.be/ej1VJlCAsUY

Related Articles

Back to top button