हैवान बनी पुलिस, नहीं दर्ज किया छेड़छाड़ का केस…तो पीड़िता के पिता ने थाने के सामने जहर खाकर दे दी जान!

पुलिस का हैवान चेहरा एक बार फिर लोगों के सामने आया है. पैसों के लिए पुलिस किस हद तक गिर सकती है, इसकी बानगी अकसर देखने को मिलती रहती है. इसी सिलसिले में अब एक नया मामला संभल जिले के कुल फतेहगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक किशोरी के साथ दबंगों ने 30 मार्च को उसके ही घर पर छेड़छाड़ की थी. पीड़िता के पिता ने जब थाने में इस घटना की शिकायक की तो पुलिस उल्टा उस पर समझौते का दबाव बनाने लगी.

संभल- पुलिस का हैवान चेहरा एक बार फिर लोगों के सामने आया है. पैसों के लिए पुलिस किस हद तक गिर सकती है, इसकी बानगी अकसर देखने को मिलती रहती है. इसी सिलसिले में अब एक नया मामला संभल जिले के कुल फतेहगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक किशोरी के साथ दबंगों ने 30 मार्च को उसके ही घर पर छेड़छाड़ की थी. पीड़िता के पिता ने जब थाने में इस घटना की शिकायक की तो पुलिस उल्टा उस पर समझौते का दबाव बनाने लगी.

इतना ही नहीं, पुलिस ने 1 अप्रैल के दिन पीड़िता के पिता को दिन भर थाने में बैठाए रखा, उसके बाद भी शिकायत नहीं दर्ज की. इसके बाद भी जब पुलिस की नहीं चली तो 2 अप्रैल को थाने में थानेदार मनोज वर्मा ने समझौता पंचायत लगा दिया. पंचायत में लोगों को भी बुला लिया. लेकिन पीड़ित किशोरी का पिता केस दर्ज करने के लिए पुलिस से गुहार लगाता रहा. पुलिस द्वारा अपमानित करने व केस ना दर्ज करने की घटनाक्रम से झुब्ध होकर पीड़ित किशोरी के पिता ने थाने के सामने जहर खाकर जान दे दी.

Related Articles

Back to top button