Sultanpur Police Encounter: सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया. एसटीएफ से मुठभेड़ हुई थी. चौक घंटाघर डकैती कांड में बदमाश पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.
बता दें कि सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में एसटीएफ और डकैत मंगेश यादव के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद घायल मंगेश को सीएचसी भधइयां में इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मंगेश यादव की मौत हो गई। डकैत मंगेश के पास से 32 बोर की एक पिस्टल,कारतूस ,315 बोर का एक तमंचा ,एक बाइक और लूटे गए जेवर भी बरामद हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मंगेश मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला था. मंगेश पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे। दरअसल 28 अगस्त को सुल्तानपुर सुल्तानपुर जिले के चौक बाजार में सर्राफा व्यवसाई के यहां सरेआम डकैती डाली गई थी. वारदात के बाद से ही पुलिस और यूपी एसटीएफ मामले के खुलासे में लगे थे.