
पुलिस का एक के बाद एक अनोखा मामला सामने आता रहता है। ताजा मामला शाहजहांपुर का है। यहां पर पुलिस ने अपनी कार्यशैली से सभी को हैरान कर दिया। अभी तक लोगों को अपराध करने से डर लगता था पर अब शाहजहांपुर पुलिस की कार्यवाही से मुर्दे भी डरने लगे हैं। फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से यहां पुलिस की फजीहत हो रही है। पुलिस की इस कार्यवाही से परिवार हल्कान है। पुलिस के इस कारनामे के बाद उनके अधिकारी इसे मानवीय गलती बता रहे हैं और मामले में जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

शाहजहांपुर पुलिस इन दिनों अपनी अनोखी कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। जिले में अपराधी भले की अपराध करके खुले आम घूम रहे हो लेकिन यहां की तेज तर्रार पुलिस को अब मुर्दों से भी शांति भंग होने का खतरा सता रहा है। शाहजहांपुर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को शांति भंग की धाराओं में नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान जारी कर दिया है जो तीन साल पहले ही मर चुका है। अब मुर्दे को कोर्ट में पेश करने की परिवार के सामने बड़ी चुनौती है। फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से यहां पुलिस की फजीहत हो रही है।

दरअसल मामला थाना निगोही क्षेत्र के ढकिया तिवारी का है। यहां रहने वाले रमेश सिंह ने बताया उसका खेत का विवाद था जिसके लिऐ पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने उसकी कोई शिकायत तो नही सुनी बल्कि उसके मरे हुए पिता के खिलाफ कार्यवाही कर दी। रमेश सिंह ने बताया उसके पिता राधेश्याम सिंह की 3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने बिना किसी मामले की जांच के उसके पिता के खिलाफ कार्यवाही कर दी। अब वह पिता जी को जमानत कराने के लिए कहा से लाए। अब यहां की पुलिस को दबंगों और अपराधियों से शांति भंग का खतरा नहीं बल्कि पुलिस को मुर्दों से शांति भंग होने का खतरा सता रहा है। निगोही पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को शांति भंग की धाराओं में नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान दिया है जो तीन साल पहले ही मर चुका है। फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से परिवार हल्कान है। फिलहाल पुलिस के इस कारनामे के बाद उनके अधिकारी इसे मानवीय गलती बता रहे हैं और मामले में जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।