बहशियाना गुनाह: पति को बंधक बनाकर महिला मजदूर से गैंगरेप की वारदात 2 दिन दबाये रही पुलिस, अब 10 गिरफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 साल की महिला और पति मुजफ्फरनगर के अलग-अलग इलाकों के निवासी है. वह गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहते है और वहीं मजदूरी करके अपना परिवार पालते है. दम्पत्ति फिलहाल मुजफ्फरनगर आया हुआ था. मजदूर अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया तो बच्चों को मां के पास छोड़ गया था. छोटी सी बेटी ने रात में मोबाइल फोन पर रोते हुए बात की तो रात के अंधेरे में ही दोनो ने बेटी के पास जाने का फैसला किया.

मुजफ्फरनगर-देहरादून हाईवे पर मजदूर दम्पत्ति को रात के अंधेरे में बंधक बनाया और फिर पति के सामने ही महिला के साथ 10 लोगो ने सामूहिक बलात्कार किया. मजदूर ने जब वारदात का विरोध किया तो ढाई घंटे तक उसकी पिटाई की गयी. वारदात को पुलिस 2 दिन तक दबाये रही. पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिग समेत 10 आरोपी गिरफ्तार किये है.

मंगलवार शाम को मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड के एक गांव का मजदूर अपनी पत्नी के साथ गांधी पार्क स्थित अपनी ससुराल आया था. उनकी बेटी मजदूर की मां के घर थी. फोन पर बेटी के रोने की आवाज सुनी तो दोनो घर जाने के लिए निकल पड़े. ई-रिक्शा लेकर वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नई मंडी क्षेत्र में सर्विस रोड निर्माणाधीन होने के कारण ई-रिक्शा ने उन्हें वहीं छोड़ दिया.

मजदूर दम्पत्ति रात के अंधेरे में पैदल ही चल पड़ा. तभी बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. मजदूर दम्पत्ति को बदमाशों ने घर से भागा हुआ प्रेमी जोड़ा समझा और उनको पास के बाग में ले जाकर पूछताछ करने लगे. बदमाशों की संख्या इस दौरान 10 हो गई.

बदमाशों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पति के विरोध करने पर उसे बंधक बनाकर पीटा गया. करीब ढाई घंटे तक वारदात का क्रम चलता रहा. इसी दौरान पीड़ित महिला किसी तरह आरोपियों से बचकर भाग निकली. मामला खुल जाने के डर से बदमाश भी बाग से भाग गये. थोड़ी देर बाद अपने पति के पास पहुंचकर महिला ने उसे बंधनमुक्त कराया और बाग से बाहर निकले.

गांधीनगर पहुंचने पर उन्हें पुलिस चौकी की चीता गश्ती टीम मिली जिसे उन्होने पूरी वारदात बताई. पुलिसवाले उन्हें थाने ले गये और पूरी वारदात से अधिकारियों को अवगत कराया गया. मंगलवार रात से लेकर गुरूवार तक पुलिस ने यह वारदात छुपाये रखी. इस दौरान पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और शिनाख्त में जुटी रही.

पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की है जिनमें दो बाल अपराधी है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में आशू, इरशाद, जावेद, उस्मान,आबिद, शावेज, शाहरूख और शादाब शामिल है. गिरफ्तार बदमाश बागपत और मुजफ्फरनगर जिले के निवासी है.

Report- Sachin Tyagi

Related Articles

Back to top button