भारत समाचार के पत्रकार मुकेश गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले दूसरे आरोपी नागेन्द्र पुत्र जगपाल सिंह को भी पुलिस ने आज गिरफ़्तार कर लिया। अलीगढ SSP कलानिधि नैथानी ने दूसरे आरोपी को भी अरेस्ट कराया है। इससे पहले कल मुख्य अरोपी राहुल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
बता दे कि मुकेश को गोली मारने के बाद राहुल फरार हो गया था। जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 14 घंटे के अंदर अपराधी को दबोचा लिया था। अलीगढ़ पुलिस की लगातार पड़ रही दविशों के आगे अपराधी राहुल ने कल घुटने टेके दिये थे और उसके ससुर एडवोकेट बलवीर सिंह ने उसे खुद अलीगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया था।
जिसके बाद अभियुक्त राहुल को पुलिस द्वारा थाने ले जाकर पूछताछ की गई, तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने उसके पास से बरामद की थी। वहीं अब पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल सिंह को गिरफ़्तार कर जेल भेजा दिया है। जबकि दूसरी ओर भारत समाचार के पत्रकार मुकेश गुप्ता का अलीगढ़ के JN मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।