पुलिस ने 10 घंटे में बरामद की बीजेपी नेता की नाबालिग़ भतीजी, पुलिस ने छानी जंगल की ख़ाक, टीम को मिलेगा 25 हज़ार का इनाम

विपिन सोलंकी बागपत: बिनौली थाना क्षेत्र के एक स्कूल से लापता हुई सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गांव की एक नाबालिग छात्रा को बागपत पुलिस ने देरशाम जंगलो से बरामद कर लिया है।

विपिन सोलंकी, बागपत: बिनौली थाना क्षेत्र के एक स्कूल से लापता हुई सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गांव की एक नाबालिग छात्रा को बागपत पुलिस ने देरशाम जंगलो से बरामद कर लिया है। लापता हुई छात्रा होने पडोसी गांव के युवक के साथ गई थी। बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस फोर्स के साथ जंगलों में कॉम्बिग कर लापता छात्रा को 10 घण्टे में सकुशल बरामद कर लिया है। एसपी ने बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

दरअसल आपको बता दें कि मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है जहां सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव में रहने वाले बीजेपी के जिला महामंत्री की भतीजी छात्रा आज सुबह दिलीप सिंह इंटर कॉलीज से लापता हो गई थी। जिसकी सूचना पर ह्ड़कंप मच गया था, और पांच टीमों को छात्रा की बरामदगी के लिए लगाया गया था। पुलिस ने आज देर शाम को ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। लापता हुई छात्रा पड़ोस के ही एक गांव के युवक के साथ चली गई थी।

10 घण्टे में छात्रा को किया सकुशल बरामद, टीम को 25 हाजर का इनाम घोषित

बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सिंघावली अहीर थाना पुलिस को साढ़े 10 बजे सूचना प्राप्त हुई थी, कि बिलौचपुरा गांव की एक 15 साल की लड़की सुबह साढ़े 8 बजे से मिसिंग है। जिसके बाद तत्काल 5 थाना पुलिस को मौक़े पर बुलाया गया, सभी क्षेत्राधिकारी सर्च ऑपरेशन में लगे और इस ऑपरेशन में 10 घंटे का समय लगा, जिसमे सभी खेत आदी देखे गए। सीसीटीवी, सर्विलास का सहारा लिया गया जिसके पश्चात पता लगा कि एक नाबालिग लड़की ने एक लडके के साथ जाने का प्लान बनाया था। लड़का मेजर है जिसका डिटरमेशन किया गया। उसके पश्चात सर्च ऑपरेशन के बाद लड़की को जंगलो से एक खेत में सकुशल बरामद किया गया है। लड़की को मेडिकल हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। उसका न्यायालय में 164 सी आर पीसी का बयान दर्ज कराया जाएगा। वहीं इस सर्च ऑपरेशन में हमारी जो टीम है उन्हें प्रसस्ती पत्र देकर 25 हजार रूपये से सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button