महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी, एकनाथ शिंदे बोले- 40 से अधिक विधायक हमारे साथ

महाराष्ट्र में सरकार पर सियासी संकट मंडराते हुए नज़र आ रहा है. सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से इस कदर नाराज हो गए कि वह अपने समर्थक विधायकों के साथ गवाहाटी जा पहुंचे है। जहां विधायकों को लेकर शिंदे ने दावा किया कि 40 से अधिक विधायक उनके साथ है।

महाराष्ट्र में सरकार पर सियासी संकट मंडराते हुए नज़र आ रहा है. सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से इस कदर नाराज हो गए कि वह अपने समर्थक विधायकों के साथ गवाहाटी जा पहुंचे है। जहां विधायकों को लेकर शिंदे ने दावा किया कि 40 से अधिक विधायक उनके साथ है।

इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बालासाहब के हिन्दुत्व को आगे ले जाएंगे। वही दूसरी ओर आज उद्धव ठाकरे ने भी कैबिनेट बैठक बुलाई है। बता दे कि इससे पहले एकनाथ शिंदे सोमवार को विधान परिषद में वोटिंग करने के बाद वो अपने समर्थक विधायकों के साथ गुजरात के सूरत निकल गए थे, जिसके बाद से ही महाविकास आघाडी सरकार खतरे में नजर आ रही थी.

आपको बता दें कि मंत्री एकनाथ शिंदे अचानक शिवसेना से नाराज नहीं हुए हैं बल्कि पिछले कई दिनों से वो पार्टी से रूठे नज़र आ रहे थे, इसके पीछे का कारण उनको विधान परिषद चुनाव की जिम्मेदारी से दूर रखने की बताई जा रही है. दरअसल महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव की जिम्मेदारी आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई को सौपी गयी थी, जिससे खफा मंत्री एकनाथ शिंदे ने ये कदम उठाया।

Related Articles

Back to top button