
नई दिल्ली- राहुल गांधी के विदेश वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस-भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हैं. भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत को अपमानित कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जवाबी हमला किया.
दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है। जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं: विदेश में राहुल गांधी के बयान पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, दिल्ली pic.twitter.com/rpSHQ2Sg0v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2023
बता दें, आज शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यह दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है. जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बयान पर जवाबी हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं, वह दूसरों को राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि अडानी, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं.
वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरो को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं। क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं?: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे https://t.co/9lnV5nFzT4 pic.twitter.com/5HQUCsP3pc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2023