
दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। इस बीच मंगलवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की अहम बैठक हुई। बैठक में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के सेक्रेटरी आरपी गुप्ता, कमीशन के चेयरमैन एमएम कुट्टी, हरियाणा के मुख्य सचिव, डीजीपी प्रशांत अग्रवाल, राजस्थान के मुख्य सचिव, यूपी के मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी, यूडी, ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्री के अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान पराली पर कोई चर्चा नहीं हुई।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगातार प्रदूषण को लेकर सख्त कार्यवाई की मांग की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को संयुक्त बैठक करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आज पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने इस बैठक में हिस्सा लिया। आज की बैठक में जिन बातों पर सहमति बनी है, उसे कल सुप्रीम कोर्ट में रखा जाएगा। इससे पहले कोर्ट वायु प्रदूषण पर सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों से नाराज़ दिखा था।