चर्चित दीपक हत्याकांड: एडीजी में एसआईटी को गठित, एएसपी व सीओ एसआईटी टीम में शामिल, जल्द होगा हत्या का खुलासा 

रिपोर्ट विपिन सोलंक

मेरठ में चर्चित दीपक हत्याकांड के मामले की जांच बागपत पुलिस को सौपी दी गई हैं। एडीजी राजीव सभरवाल ने बागपत पुलिस को जांच  सौपी हैं। दीपक हत्याकांड की जांच सौंपने के बाद एडीजी राजीव सभरवाल ने एसआईटी गठित कर दी है। टीम में एएसपी व सीओ समेत सात पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं।  जेल में बंद हत्या आरोपी फैमीद नट और आसिफ को बागपत पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। वहीं हत्या के खुलासे को लेकर ग्रामीण में आक्रोश अभी भी बरकरार है।

मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव निवासी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के बेटे दीपक की हत्या कर दी गई थी। दीपक की गर्दन काटकर हत्या की गई थी। दीपक का दिनांक 27 सितंबर को बगैर सिर के शव क्षेत्र के एक खेत में मिला था।  दीपक का बगैर सिर के शव मिलने से पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। दिनांक सात सितंबर सात को दो आरोपी फैमीद और आसिफ ने गिरफ्तार कर पुलिस ने कटा सिर बरामद किया। मेरठ पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दो आरोपी को जेल भेज दिया था। पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट ग्रामीणों ने कटा हुआ सिर सड़क पर रखकर जाम लगाया। असली हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर नौ अक्तूबर को महापंचायत का ऐलान किया। इससे पहले मंत्री दिनेश खटीक और पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने दीपक के पिता धीरेंद्र त्यागी की अपर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से मुलाकात कराई। इसके बाद महापंचायत टल गई। 

किसान नेता मांगेराम त्यागी ने मुख्यमंत्री से पीड़ित पिता की मुलाकात न कराने पर पांच दिन बाद मेरठ में जाम लगाने की बात कह दी है। पीड़ित परिवार ने मेरठ पुलिस पर सही हत्या का खुलासा नही करने का आरोप लगाते हुए बागपत पुलिस से जांच करने की मांग की। दीपक के पिता धीरेंद्र त्यागी ने बताया कि दीपक की हत्या दो लोगों ने नहीं की हैं। दीपक की हत्या के और भी लोग शामिल हैं, क्योंकि दो लोग दीपक की हत्या की सिर काटकर हत्या नही कर सकते हैं। पीड़ित परिवार ने मेरठ पुलिस से असंतुष्ट होकर आईजी प्रवीण कुमार से बागपत पुलिस से जांच करने की मांग की। पीड़ित परिवार का कहना हैं कि बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ईमानदार अधिकारी हैं। बागपत एसपी ही दीपक की हत्या का सही खुलासा करेंगे। आईजी प्रवीण कुमार के निर्देश पर बागपत पुलिस ने जांच शुरू कर दी। एडीजी ने बागपत पुलिस की एसआईटी गठित कर दी। एएसपी मनीष मिश्रा टीम का नेतृत्व करेंगे। बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि एएसपी मनीष मिश्रा एसआईटी टीम को लीड कर रहे है। बागपत सिटी सीओ  डीके शर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर सब इंस्पेक्टर साक्षी सिंह व तीन पुलिसकर्मी टीम में शामिल हैं। एसआईटी की टीम हर बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। 

Related Articles

Back to top button