गाजीपुर में किया जाएगा माफिया मुख्तार का पोस्टमार्टम, परिवार के सामने होगा ये काम…

इस दौरान वहां पुलिस फोर्स के साथ सेंट्रल फोर्स भी तैनात है। इस बीच शव को गाजीपुर ले जाने का रूट प्लान तैयार हो गया है।

माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार यानी 28 मार्च की रात अचानक मौत हो गई। उसके मौत के बाद डॉक्टरों के मुताबिक मुख्तार की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। जिसके बाद मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

वहीं अब खबर आ रही है कि कल गाज़ीपुर के मेडिकल कॉलेज में मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसको 5 डॉक्टरों का पैनल करेगा और उसकी वीडियोग्राफी भी होगी। इस दौरान वहां पुलिस फोर्स के साथ सेंट्रल फोर्स भी तैनात है। इस बीच शव को गाजीपुर ले जाने का रूट प्लान तैयार हो गया है। पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर ले जाया जाएगा शव। इस दौरान 26 गाड़ियों का काफिला गाजीपुर तक जाएगा। जहां उसके परिवार के सामने उसका पोस्टमार्टम होगा

वहीं, इस मामले के बाद सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रख रही है। साथ ही यूपी की सभी प्रमुख मस्जिदों में भी हाईअलर्ट लागू किया गया है। मुख्तार के पैतृक गाँव गाजीपुर में इंटेलीजेंस को एक्टिव किया गया है। CM योगी ने भी अधिकारीयों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकन्ना रहने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button