
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कमान संभालते ही एक बड़ा फैसला लिया है। ऊर्जा मंत्री ने उपभोगताओं की सुविधा के लिए ऊर्जा शक्ति व्यवस्था लागू की। और इस ऊर्जा शक्ति को ‘फोन उठाएं समाधान पाएं’ नाम दिया गया है। जिसके चलते सभी विद्युत डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर व्हाट्सएप नंबर को ट्विटर पर सार्वजनिक किया गया।
आपको बता दे कि ऊर्जा शक्ति व्यवस्था के तहत बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा। और उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई के लिए कमान्ड और कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। जिस पर उपभोक्ता फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि ऊर्जा शक्ति व्यवस्था के तहत त्वरित समाधान होगा और उपभोक्ता फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। बता दे कि इससे पहले अरविंद कुमार शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर बिजली व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए थे।