यूपी के अयोध्या जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक मुस्लिम महिला को योगी मोदी की तारीफ करना महंगा पड़ गया। इस दौरान तीन तलाक देकर महिला को जाया। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने अयोध्या और बहराइच दोनों जिलों की पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई करने की फरियाद की लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। ऐसे में पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र लिखकर जान बचाने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
अयोध्या की तारीफ पर शौहर भड़का
दरअसल, बहराइच की रहने वाली पीड़ित महिला का निकाह अयोध्या के अरशद से हुई थी। निकाह के बाद जब वह अयोध्या आई तो शहर की आब ओ हवा, सड़कों की खूबसूरती और तमाम विकास कार्यों को देखा तो योगी की तारीफ करने लगी। इस पर महिला का शौहर अरशद भड़क गया और पीड़िता को मायके बहराइच भेज दिया। हालांकि सुलह के बाद शौहर ने पीड़िता को घर लाया।
हलाला करने का बनाया जा रहा दबाव
पत्र में पीड़ित महिला ने लिखा कि उसके पति ने सीएम योगी और पीएम मोदी को भद्दी-भद्दी गालियां दी। इस दौरान अरशद ने महिला को तलाक देकर महिला को जलाया। वहीं सीएम योगी के नाम लिखे गए पत्र में महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने पर परिवार के रिश्तेदार हलाला करने का दबाव बना रहे हैं। इसके साथ ही सुलह न करने पर अरशद द्वारा हत्या कर देने की बात कही गई है।