अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद को इलाहाबाद HC से जमानत, भीड़ को उकसाने का था आरोप

दरअसल, बीते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दी गई थी. इस मामले को लेकर खुल्दाबाद थाने में एक और करेली थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए थे. इन्हीं में से करेली थाने में दर्ज मामले में जावेद मोहम्मद को जमानत मिली है.

शुक्रवार को प्रयागराज के अटाला हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर आई. यूपी के प्रयागराज में बीते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अचानक से हिंसा शुरु हो गई. अटाला हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद को शुक्रवार को जमानत दे दी.

दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बीते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दी गई थी. इस मामले को लेकर खुल्दाबाद थाने में एक और करेली थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए थे. इन्हीं में से करेली थाने में दर्ज मामले में जावेद मोहम्मद को जमानत मिली है.

वर्तमान में अटाला हिंसा का मास्टरमाईंड यूपी के देवरिया जेल में बंद है. जावेद मोहम्मद पर 10 जून को जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा के लिए भीड़ जुटाने और उकसाने का आरोप है. इस मामले में जावेद मोहम्मद पर पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई की थी. बहरहाल, शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जावेद मोहम्मद को जमानत दे दी है. हालांकि NSA के तहत दर्ज मामले में वो अभी जेल में ही बंद रहेगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV