प्रयागराज: उमेश हत्याकांड के गुनहगारों पर बड़ा एक्शन, अतीक के करीबी के घर पर चला बुल्डोजर, भारी पुलिस फोर्स मौजूद

उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उमेश हत्याकांड के गुनहगारों पर बुल्डोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है। माफिया अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर पीडीए का बुलडोजर चला है। घर के गेट को तोड़ दिया गया है।

प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उमेश हत्याकांड के गुनहगारों पर बुल्डोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है। माफिया अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर पीडीए का बुलडोजर चला है। घर के गेट को तोड़ दिया गया है। घर से समान बाहर निकाला जा रहा है। योगी सरकार की सख्ती के बावजूद उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर पीडीए ने बुल्डोजर की कार्रवाई शुरु कर दी है।

उमेश पाल की हत्याकांड को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। सीएम योगी की सख्ती के बाद उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर पीडीए का शिकंजा कसने लगा है। हत्याकांड के आरोपियों के घर पर बुल्डोजर गरज रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर के घर बुलडोजर का एक्शन जारी है। अतीक के करीबी जफर अहमद के घर पर बुलडोजर कहर बनकर बरप रहा है। पीडीए की टीम चकिया इलाके में पुलिस की मदद से बुलडोजर चल रहा है।

बता दें, राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की बीते शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि बीएसपी विधायक राजू पाल की साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी। उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button
Live TV