प्रयागराज: CM Yogi के शपथ ग्रहण में साधु-संत भी होंगे शामिल, महंत बलवीर गिरि भेंट करेंगे रुद्राक्ष की माला और शॉल

प्रयागराज. सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को अटल बिहारी इकाना स्टेडियम लखनऊ में शाम 4:00 बजे दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है।

प्रयागराज. सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को अटल बिहारी इकाना स्टेडियम लखनऊ में शाम 4:00 बजे दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है। धर्म नगरी प्रयागराज से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि महाराज के साथ ही श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत यमुनापुरी महाराज और श्री मठ बाघम्बरी गद्दी व संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी महाराज को भी आमंत्रित किया गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री फिलहाल प्रयागराज में नहीं है। लेकिन महंत यमुना पुरी और महंत बलवीर गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में जाने के लिए अपनी सहमति दी है। श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी महाराज ने कहा है कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें शुभकामना देने जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा है कि वह बड़े हनुमान मंदिर का सिंदूर,रुद्राक्ष की माला और शाल लेकर जाएंगे। जिसे शपथ ग्रहण स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट करेंगे।

महंत बलवीर गिरी ने कहा है कि वह बड़े हनुमान जी से और श्री बाघेश्वर महादेव से यह प्रार्थना करेंगे कि सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यकाल भी पहले कार्यकाल की तरह ही यशस्वी हो और वह लोक कल्याण के कार्य को और अच्छे ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है। वह कार्य भी इन 5 वर्षो में पूरा हो। इसके साथ ही काशी में हुए भव्य विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण की तर्ज पर मथुरा में भी उन्होंने निर्माण की उम्मीद जताई है।

महंत बलवीर गिरी ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अच्छे प्रशासक के रूप में 5 साल सरकार चलाई है और उन्होंने जनता के हित में कई अहम फैसले लिए हैं। इसलिए साधु संतों को भी शुभकामना है कि आगे का भी उनका कार्यकाल इसी तरह से यशस्वी हो और पहले से बेहतर हो। वहीं पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत यमुना पुरी महाराज ने कहा है कि उन्हें भी सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में देश के कोने-कोने से साधु संत आ रहे हैं और ऐसे में वे भी वहां जाकर उन्हें शुभकामना देंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2019 में प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन हुआ था और 2025 में प्रयागराज में पूर्ण कुंभ लगेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर 2025 में प्रयागराज में लगने वाला कुंभ भी 2019 की तरह दिव्य और भव्य होगा। उन्होंने कहा है कि सीएम योगी गोरक्ष पीठाधीश्वर भी हैं। इसलिए साधु संतों के लिए भी यह बड़े गर्व की बात है कि एक संत देश के सबसे बड़े राज्य का कुशल संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साधु संतों का आशीर्वाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ है।

https://www.youtube.com/watch?v=K2tQBpUu-Zg

Related Articles

Back to top button
Live TV