प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर, शूटर विजय उर्फ उस्मान मुठभेड़ में ढेर

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर विजय उर्फ उस्मान और पुलिस के बीच सोमवार को भोर में मुठभेड़ हुयी है। कौंधियारा इलाके के लालपुर में पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां चली। पुलिस के मुताबिक शूटर विजय उर्फ उस्मान को गोली लगने के बाद एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शूटर विजय उर्फ उस्मान पर 50 हजार का इनाम है।

सोमवार को तड़के सुबह प्रयागराज के कौंधियारा इलाके के लालपुर में पुलिस और शूटर विजय उर्फ उस्मान के साथ मुठभेड़ हो गयी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शूटर विजय उर्फ उस्मान की मौत की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

बता दें कि पूर्व सांसद और कुख्यात माफिया अतीक अहमद के मामले के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी भी बदमाशों का शिकार बने, जिसके बाद यूपी पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों के पीछे पड़ी हुई है और पहले पुलिस ने एक ड्राइवर को भी मुठभेड़ में मार गिराया था जबकि अतीक के दोनों बेटों समेत बाकी आरोपी फरार हैं।

सीएम योगी सदन में बोले थे मिट्टी में मिला दूंगा

सदन में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच जमकर नोकझोंक हुई ,इस दौरान सीएम योगी ने सदन में कहा, ‘हम माफियाओं के खिलाफ हैं, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। हम किसी भी माफिया को नहीं छोड़ेंगे।’

Related Articles

Back to top button