
ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश में कल होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर जिले स्तर पर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टी गाजियाबाद जिले के 11 पोलिंग स्टेशन पर भेजी गई हैं। जहां पर 799 निर्वाचित सदस्य वोटिंग करेंगे। वोटिंग प्रक्रिया कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगी। जिन 11 केंद्रों पर मतदान होने हैं वहां पर 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 5 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी पोलिंग स्टेशन की सुरक्षा मजबूत की गई है जिसको लेकर सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की तैनाती की गई है। शुक्रवार सुबह से ही ईवीएम वेयर हाउस से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। जहां पर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। ग़ाज़ियाबाद के डीएम ने बताया कि एमएलसी चुनाव के रिटर्निंग अफसर मेरठ के डीएम को बनाया गया है सहायक रिटर्निंग अफसर की जिमेदारी एडीएम F को दी गयी है।
कुल 6 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में।
एमएलसी चुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है । जिसमे बीजेपी और सपा के अलावा 4 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। बीजेपी से धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज, सपा से सुनील रोहटा के अलावा निर्दलीय के तौर पर यामीन, राकेश कुमार, राहुल कुमार और सलेक चंद्र चुनाव में किस्मत आजमा रहे है।
जिले में कहां- कहां कहा पड़ेंगे वोट।
एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार की सुबह 8 बजे से मतदान से कविनगर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के अलावालोनी, मुरादनगर, रजापुर और भोजपुर ब्लॉक पर होंगे। इसके अलावा मोदीनगर नगर पालिका, नगर पंचायत निवाड़ी, पतला, फरीदनगर, नगर पंचायत डासना एवं नगर पालिका खोड़ा-मकनपुर पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के बाद सभी बैलट बॉक्स मेरठ भेजे जाएगे। जहाँ पर काउंटिंग की जाएगी।