
नई दिल्ली; 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. इसी के चलते I.N.D.I.A गठबंधन वा बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों तरफ से कोई भी नेता अपने कदम पीछ हटाने को तैयार नहीं है. कभी I.N.D.I.A गठबंधन तो कभी NDA गठबंधन के नेता अपने राजनैतिक विरोधी पर निशाना साध रहे हैं.
#WATCH नीतीश जी बहुत खामोश हो जाते हैं, कुछ परेशान भी दिखते हैं। क्या बात है? लालू जी का दबाव बहुत पड़ रहा है…लालू जी का दर्द बहुत सीधा है कि बेटे को मुख्यमंत्री कब बनाओगे? नीतीश कुमार का दर्द है कि प्रधानमंत्री की कोई चाहत दिखाई नहीं पड़ रही तो मुख्यमंत्री पद क्यों छोडूं:… pic.twitter.com/GVml6JIYzy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी बहुत खामोश हो जाते हैं, कुछ परेशान भी दिखते हैं. क्या बात है? लालूजी का दबाव बहुत पड़ रहा है…लालूजी का दर्द बहुत सीधा है कि बेटे को मुख्यमंत्री कब बनाओगे? नीतीश कुमार का दर्द है कि प्रधानमंत्री की कोई चाहत दिखाई नहीं पड़ रही तो मुख्यमंत्री पद क्यों छोडूं.