Entertainment: पृथ्वीराज की रिलीज़ डेट बदली अब इस तारीख को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे फिल्म

Bollywood Desk: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज को लेकर एक नयी जानकारी जामने आयी है. ये खबर फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर है. फिल्म की रिलीज़ डेट को बदल दिया गया है. इसकी सूचना फिल्म में लीड भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर दी. फिल्म अब 10 जून की बजाए अब 3 जून को होगी. इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं और उन्होंने ही इस फिल्म को लिखी है. इस फिल्म के जरिए पूर्व मिस मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

बता दें कि यह फिल्म का अक्षय के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. यही कारण है कि फिल्म से जुडी सारी अपडेट अभिनेता खुद अपडेट करते रहते हैं. अक्षय और मानुषी के साथ इस फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी हैं. इस फिल्म के नाम को लेकर करणी सेना ने अपना रोष जताया था, लेकिन इसका खासा असर फैंस पर देखने को नहीं मिल रहा है. फिल्म पृथ्वीराज का इंतज़ार लाखों लोग काफी उत्साहित होकर कर रहें हैं.

इस फिल्म में अक्षय कुमार का एक नया अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म पृथ्वीराज हिंदी के अलावा तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज़ होगी.

Related Articles

Back to top button