सीएम योगी समेत सभी बीजेपी नेताओं के कार्यक्रम स्थगित, सुरक्षा को देखते हुए लिए गया फैसला

शनिवार को माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या किये जाने के बाद प्रदेश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी हैं। कई जगहों पर...

शनिवार को माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या किये जाने के बाद प्रदेश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी हैं। कई जगहों पर धारा 144 लगी हुई हैं। इसी क्रम में अब प्रदेश के सत्तारूढ़ दल के सभी नेताओं ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

दरअसल अतीक को मारने के लिए आये शूटर्स मीडिया के वेश में आये थे। जिसके बाद भारतीय जनता पारी के नेताओं ने आज के लिए सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला लिया है। प्रयागराज डबल मर्डर के बाद अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही हैं। सीएम योगी के सभी कार्यक्रम निरस्त व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सभी कार्यक्रम निरस्त साथ ही साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य के भी कार्यक्रम स्थगित किये गए हैं। जनता दर्शन, मेलमिलाप व चुनावी कार्यक्रम सभी को टाल दिया गया हैं।

बतादें कि शनिवार को माफ़िया अतीक और उसके भाई अशरफ की मेडिकल के लिए ले जाते समय मीडिया से बातचीत के दौरान तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। शूटर्स मीडिया कर्मचारी बनकर आये थे।

Related Articles

Back to top button