
यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़े कई IAS अफसरों को नए साल का तोहफा मिला है. एक तरफ जहां 1998 बैच के 6 IAS अफसरों को प्रमुख सचिव पद के लिए प्रमोट किया गया तो वहीं 2007 बैच के 9 IAS अफसरों को सचिव रैंक के लिए पदोन्नत किया गया.
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के कई चर्चित IAS अफसरों को प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्यकुशलता का परिचय दिया है. पहले से भी इन IAS अफसरों के पदोन्नति की चर्चाएं थी. ये संभावना जताई जा रही थी कि नए साल के अवसर पर कुछ अफसरों को प्रमोट किया जाएगा.
इन IAS अफसरों का हुआ प्रमोशन
- 1998 बैच के 6 IAS अफसर प्रमुख सचिव बने
- आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर प्रमुख सचिव बने
- अनिल कुमार, अजय चौहान भी प्रमुख सचिव बने
- पंधारी यादव और नीना शर्मा भी प्रमुख सचिव बनीं
- 1 जनवरी से नए पद पर पदभार ग्रहण करेंगे अफसर
- 2007 बैच के 9 IAS अफसर सचिव रैंक में प्रमोट
- नोएडा डीएम सुहास एलवाई सचिव पद पर प्रमोट
- शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव पद पर प्रमोट
- चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी सचिव पद पर प्रमोट
- प्रभु नारायण सिंह और अभय सचिव स्तर पर प्रमोट
- डॉक्टर आदर्श सिंह सचिव पद पर प्रमोट किए गए