
आज पीएम मोदी यूपी आ रहे हैं जहां वे 340.8 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेगें। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी लॉकहिड मार्टिन सी-130 हेरकयूलिस से दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेगें। इस दौरान वायूसेना द्वारा विमानों का एयरशो भी किया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आपको बता दें एयरफोर्स के फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज इस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगे।
सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तीन किमी लंबा रनवे बनाया गया है इस रनवे पर लड़ाकू जहाज तक उतर सकते हैं। IAF के मिराज 2000 और Su-30MKI विमान आपातकालीन हवाई पट्टी पर कई टेकऑफ़ और लैंडिंग करेंगे। सुल्तानपुर जिले के कुरेभर गांव के पास बने रनवे पर उतरेंगे, तो कुछ टच-एंड-गो ऑपरेशन में हिस्सा लेंगे।