टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने आठ विकेट खोकर 134 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने यह टारगेट पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में करीब-करीब अपनी जगह पक्की कर ली है। क्योंकि उसे बाकी के तीन मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमो के साथ खेलना है। ऐसे में उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद आसान लग रहा है।
ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला क्वार्टरफाइनल जैसा हो गया है। क्योंकि इस मैच के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमो को अपने बाकी के मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ खेलने है। ऐसे में जो भी टीम 31 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले में जीतेगी वह सेमीफाइनल की दौड़ में आगे निकल जाएगी।