रायबरेली: ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल पूर्व प्रधान की समय से एम्बुलेंस न मिलने पर मौत, गंभीर हालत में रिक्शे से पहुंचाया गया था सीएचसी

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के औचक निरीक्षण का असर रायबरेली के स्वास्थ्य महकमे में नहीं दिख रहा। यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पूर्व प्रधान की समय से एम्बुलेंस न मिलने से निधन हो गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं ट्रैकर के चालक को हिरासत में ले लिया है।

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के औचक निरीक्षण का असर रायबरेली के स्वास्थ्य महकमे में नहीं दिख रहा। यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पूर्व प्रधान की समय से एम्बुलेंस न मिलने से निधन हो गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं ट्रैकर के चालक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रैकर की चपेट में आने से बाइक सवार पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गये। समय से एम्बुलेंस न मिलने से पूर्व प्रधान मानबहादुर यादव की मौत हो गई। एम्बुलेंश न मिलने से रिक्शे से घायल को सीएचसी पहुचाया गया था। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया था। लेकिंन दुबारा सीएचसी में भी एम्बुलेंस नही मिली। एम्बुलेंस न मिलने से सीएचसी में ही पूर्व प्रधान की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं ट्रैकर के चालक को हिरासत में ले लिया है। ये हादसा जगतपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में हुआ था। बता दें, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी लापरवाही पर अफसरों को जमकर फटकार भी लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV