रायबरेली जनपद में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिससे एक होमगार्ड की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के मलिक मऊ चौबारा गांव का है।
जहां एक होमगार्ड रामनरेश सिंह उम्र 40 वर्ष व उसके साथ पीआरडी का जवान रामफेर थाने से आमद करा कर अपने क्षेत्र में ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुई पड़ी थी। रात ज्यादा होने के कारण दोनों पुलिसकर्मी अंधेरे में देख नहीं पाया और ट्राली से टकरा गए।
जिससे मौके पर होमगार्ड रामनरेश की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पीआरडी जवान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सिर में चोट लगने के कारण पीआरडी जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।