राहुल गांधी को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास ? PM मोदी के संसदीय क्षेत्र से उठी ये मांग…

अधिवक्ता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नाम भेजे गए पत्र के विषय में तंज करते हुए लिखा है, ''स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर आज तक भारत को तीन-तीन प्रधानमंत्री देने वाले परिवार के सदस्य पुर्व सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास देने के संबंध में." अधिवक्ता श्रीपति मिश्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर मंत्री हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनारस कचहरी में अधिवक्ता श्रीपति मिश्र ने चिठ्ठी लिखकर कांग्रेस के पुर्व सांसद राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की है. अधिवक्ता श्रीपति मिश्र ने पीएम मोदी से राहुल गांधी को आवास देने की अपील की है. बावत इस संबंध में अधिवक्ता ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी भेजा है.

अधिवक्ता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नाम भेजे गए पत्र के विषय में तंज करते हुए लिखा है, ”स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर आज तक भारत को तीन-तीन प्रधानमंत्री देने वाले परिवार के सदस्य पुर्व सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास देने के संबंध में.” अधिवक्ता श्रीपति मिश्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर मंत्री हैं.

पीएम आवास योजना के तहत राहुल गांधी को आवास दिलाने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से किए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, “देश में अमृतकाल चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये सपना है कि हर बेघर को घर मिले. हाल ही में टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से ये पता चला है कि देश को तीन-तीन प्रधानमंत्री देने वाला नेहरु गांधी परिवार के सदस्य और पुर्व सांसद राहुल गांधी के पास घर नहीं है. इसलिए हमने अपने सांसद से निवेदन किया है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाए.”

Related Articles

Back to top button