Defamation Case : राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से 13 अप्रैल तक मिली जमानत, 3 मई को सजा पर सुनवाई…

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की जमानत अवधि को 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. यही सुनवाई की अगली तारीख भी है. वहीं 2019 के मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को चुनौती देने वाले मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि मामले में 13 अप्रैल तक जमानत दे दी. 52 वर्षीय राहुल गांधी को साल 2019 में कर्नाटक में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री के विषय में अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद सूरत की ही अदालत ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी.

उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी, जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई और सूरत कोर्ट से राहुल को बड़ी राहत मिली. सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की जमानत अवधि को 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. यही सुनवाई की अगली तारीख भी है. 2019 के मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को चुनौती देने वाले मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी.

राहुल गांधी सोमवार को बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सूरत पहुंचे. आज वो 2019 मानहानि मामले को लेकर अदालत में भी पेश हुए और 23 मार्च की अपनी सजा के खिलाफ अपील दायर की. बता दें कि उनके खिलाफ भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था. जिसमें राहुल ने 2019 में कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि “सभी चोरों का एक ही उपनाम है, मोदी?”

Related Articles

Back to top button