
नई दिल्ली- राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी इसका लगातार विरोध कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में आज कांग्रेस ने दिल्ली में राजघाट के पर सत्याग्रह किया. सत्याग्रह को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है.
प्रियंका ने कहा कि शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है, उन्हें मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? प्रियंका गांधी ने कहा कि अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है?
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोक्सी, ललित मोदी OBC हैं? ये तो देश का पैसा लूट कर भाग गए. अगर ये भगोड़े हैं और राहुल गांधी ने भगोड़ो को लेकर बोला तो फिर आपको दर्द क्यों हुआ? प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी ने एक भाषण दिया जिसके चलते उन्हें सजा हुई. लेकिन मोदीजी ने तो न जाने कितने भाषण गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ दिए उन पर तो कब का मानहानि का केस लगाकर सजा देनी चाहिए थी