कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गाजीपुर में किसानों के आंदोलन स्थल से बैरिकेड्स हटाए जाने को लेकर ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा , अभी तो सिर्फ दिखावटी बैरिकेड्स हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी कानून भी हटेंगे, । अन्नदाता सत्याग्रह ज़िंदाबाद !
आपको बता दे कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के चलते बंद पड़े रास्तों को दिल्ली पुलिस ने बहाल कर दिया है। टीकरी बॉर्डर का एक रास्ता खोलने के बाद दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेडिंग को भी हटा
रही है।
11 महीने के बाद दिल्ली की सीमाओं को अब खोला जा रहा है। किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेड्स को दिल्ली पुलिस हटाने में जुटी है। जिसके बाद बंद पड़ी सड़कों के फिर से खुलने की उम्मीद है।