दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड, लेकिन प्रदूषण के स्तर में आई कुछ कमी

दिल्ली एनसीआर में देर रात हुई बारिश ने मौसम को बिल्कुल ही बदल कर रख दिया है. इसके अलावा कई जगहों पर सुबह में भी बारिश हुई.

गाजियाबाद- दिल्ली एनसीआर में बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है.दरअसल, जैसे-जैसे ठंड का मौसम शुरु हो रहा है. वैसे ही प्रदूषण का स्तर उत्तर भारत में तेजी से साथ बढ़ जा रहा था. और कई जगहों पर तो प्रदूषण अभी से खतरनाक स्तर को पार करने की स्थिति में आ गया था.

और दिल्ली एनसीआर में देर रात हुई बारिश ने मौसम को बिल्कुल ही बदल कर रख दिया है. इसके अलावा कई जगहों पर सुबह में भी बारिश हुई. बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी. बारिश से AQI के आकड़ों में राहत के आसार है. बारिश की वजह से लोगों को हवा साफ मिल रही है.दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सहित दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री ग्राउंड जीरो पर उतरे और ग्रेप चार के तहत लागू किए गए प्रतिबंधों का पालन हो रहा है की नहीं, इस बात का भी जायजा लिया.

हालांकि बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 नवंबर को ठंडी हवाएं चलेगी. हवा में नमी का स्तर 58 से 88 प्रतिशत रहा है. शुक्रवार को बूंदाबांदी होगी, अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 11 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा. 11 नवंबर को हल्का कोहरा रहेगा.अधिकतम तापमान गिरने की संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button
Kako pravilno kompostirati kuhinjske odpadke: Zakaj so morski sadeži najbolj zdravi: Namesto okroške: eksplozivna hladna