सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिले राजा भैया, प्रदेश में गरमाई सियासत

राजनैतिक गलियारों तब हलचल मच गयी जब पूर्व मंत्री व कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंच गए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बामुश्किल अब कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में प्रदेश में राजनैतिक सरगर्मियां भी बढ़ी हुई हैं।

हाल ही में आरएलडी नेता और यूपी के मथुरा से सांसद जयंत चौधरी और उसके बाद आप नेता संजय सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद राजा भैया की सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद तमाम सियासी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि राजा भैया ने स्वयं इन सब बातों का खंडन करते हुए कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी। उन्होंने नेताजी से समय मांगा और जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे।

समाजवादी पार्टी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिहाजा अपनी रणनीति बनाना शुरू कर चुकी है। इसी क्रम में सपा सभी छोटी पार्टियों और क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर सरकार बनाने की कवायद में जुटी है। ऐसे में जनसत्ता दल के अध्यक्ष और निर्दलीय विधायक राजा भैया और मुलायम सिंह यादव की यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन राजा भैया ने स्पष्ट किया है कि इस मुलाकात के कोई राजनैतिक निहितार्थ ना निकाले जाए। वो हर साल मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनसे भेंट करने जाते है।

Related Articles

Back to top button
Live TV