Rajaji National Park: पार्क की जमीन पर दुकान बनाकर दिया किराए पर, अखाडा परिषद के अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ मुकदमा

राजाजी टाइगर रिजर्व की जमीन पर दुकान बनाकर किराए पर देने के मामले मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी सहित 3 लोगों के नाम पुलिस ने मुकदमे में बढ़ा दिए है।

रिपोर्ट- आशीष धीमान

डेस्क: राजाजी टाइगर रिजर्व की जमीन पर दुकान बनाकर किराए पर देने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने तीन नए नाम शामिल किए है। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी सहित 3 लोगों के नाम पुलिस ने मुकदमे में बढ़ा दिए है। बीते 21 अगस्त को देहरादून निवासी शशि ठाकुर की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मनसा देवी मंदिर की ट्रस्टी बिंदु गिरी, सुरेश तिवारी और द्वारिका मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया अगस्त माह में मनसा देवी ट्रस्ट अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शशी ठाकुर द्वारा दिए गए बयान के बाद अब तीन नाम और बढ़ा दिए गए हैं जिनमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी, अनिल शर्मा और राजगिरी का नाम सामने आया है इसके संबंध में विवेचना की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई के बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

वहीं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी का कहना है की मुझे बदनाम करने के लिए कुछ लोग इस तरह का आरोप मुझ पर लगा रहे हैं और वह चाहते हैं कि मैं जेल चला जाऊं। यह लोग अभी से नहीं काफी टाइम से हमारे पीछे पड़े हैं।

Related Articles

Back to top button