राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे लक्षण बहुत हल्के हैं और कोई अन्य समस्या नहीं है। जो भी आज मेरे संपर्क में आए, मैं उनसे खुद को अलग करने और कोविड-परीक्षण से गुजरने का अनुरोध करता हूं,”।
वहीं बताया जा रहा हे कि वे घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। इससे पहले दिन में, सीएम ने राज्य में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित किया था। बता दे कि अशोक गहलोत पिछले साल अप्रैल में भी कोरोना से संक्रमित हो गये थे।
इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। और बीजेपी के नेता और सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे।